गोंडा, जनवरी 30 -- सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को अयोध्या से दर्शनकर लौट रहे दर्शनार्थियों की कार में आगे और पीछे से टक्कर हो गई। कार पर सवार पांच वर्षीय मासूम समेत दो श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार ले जाया गया है। कूरेभार पुलिस दुर्घटनाकारित गाड़ियों को थाने पर लाकर विधिक कार्रवाई कर रही है। अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कूरेभार थानाक्षेत्र के चतुरपुर के पास हादसा हुआ। पश्चिम बंगाल के एक परिवार के आधा दर्जन लोग अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। कार में दो महिला, दो पुरुष और दो बच्चे सवार थे। कार जब कूरेभार थानाक्षेत्र के चतुरपुर के पास पहुंची तो आगे जा रहे वाहन ने एकाएक ब्रेक ले लिया। इससे कार उस वाहन से टकरा गई। इसी समय पीछे से एक बोलेरो ने भी कार में टक्कर मार ...