सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- गोसाईंगंज,संवाददाता। सड़क दुर्घटना में बालक की मौत केस में पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र चांदपुर सैदोपट्टी निवासी इस्माइल का पांच वर्षीय बेटा आशिब 15 फरवरी की सुबह घर के सामने खेल रहा था। आरोप है कि इस बीच गांव के प्रदुम ने लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए आशिब को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल बालक की लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। पिता इस्माइल की तहरीर पर पुलिस ने प्रदुम के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया केस दर्जकर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...