सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- मस्जिदों और दरगाहों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गोमती नदी में श्रद्धालुओं ने डाले हजारों अरीजे सुलतानपुर। शबे बारात की पवित्र रात को मस्जिदों और दरगाहों में अक़ीदतमंदो की भारी भीड़ उमड़ी। इस रात को फजीलत और गुनाहों की माफी की रात माना जाता है, जिसमें की गई दुआओं के कबूल होने का विशेष महत्व है। शहर की प्रमुख पांचोपीरन दरगाह पर रात भर जायरीनों का तांता लगा रहा। ईदगाह में दावत-ए इस्लामी की ओर से सलातो तस्बीह की विशेष नमाज का आयोजन किया गया। पांचोपीरन स्थित जिन्नाती मस्जिद में भी बड़ी संख्या में अक़ीदतमंदो ने दुआएं मांगी। अमहट स्थित जामा मस्जिद में शाम सात बजे से विशेष महफिल का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय शायरों ने शिरकत की। लगभग 150 लोगों की मौजूदगी में रात भर कुरआन की तिलावत और इबादत का क्रम जारी रहा। इसी दौरान हजरत इ...