सुल्तानपुर, मार्च 20 -- कुड़वार, संवाददाता हत्या के मामले में वांछित चल रहे बीस हजार के इनामी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय पहुंचाया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला थाना क्षेत्र के कोडियारा मजरे कोटा गांव से जुड़ा है। जहां गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार निषाद पुत्र रामसूरत निषाद 4मार्च 23 शाम को मजदूरी करके गांव के ही छल्लू पुत्र राम लवट के साथ मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था। गांव से कुछ दूर पहले इसको गोली मार दी गई थी। जिसमें धर्मेंद्र की मौत हो गयी थी और छल्लू घायल हो गया था।मृतक के पिता रामसूरत निषाद ने 5मार्च 23 को दो नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।इसी मामले में पूरे सुविधान पाण्डेय का पुरवा मजरे कोटा निवासी विजय प्रकाश पाण्डेय पुत्र रमाकांत पाण्डेय वांछित थे। ...