सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- सूरापुर। संवाददाता सूरापुर बाजार के सर्राफा व्यवसाई रविवार को शाम करीब चार बजे बाइक से बहन के घर निमंत्रण में जा रहे थे। बदलापुर जौनपुर में कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। उन्हें गंभीर हालत में वाराणसी ले जाया गया। जहां सोमवार देर रात उनकी मौत हो गई । निधन का समाचार मिलते ही व्यापारियों में शोक छा गया। व्यापार मंडल के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखा। सूरापुर बाजार में कादीपुर रोड पर स्थित हरीलाल सोनी सर्राफा प्रतिष्ठान चलाने वाले 28 वर्षीय अंकित सोनी डीएम के परिजन ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे बाइक से अपनी बहन के यहां बर‌ईपार मछली शहर जनपद जौनपुर जा रहा था। बदलापुर जौनपुर के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इससे अंकित सड़क पर गिर कर चोटिल हो गया। मौके पर पहुंचे बदलापुर विधायक रम...