सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- कादीपुर। राकेश विश्वकर्मा हत्याकांड के चौथे दिन पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश नीरज यादव को गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। रविवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश बाइक पर लहौरा गांव से सरैया की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। इस दौरान सागर यादव गैंग का बदमाश नीरज यादव घायल हुआ। गुरुवार रात को कादीपुर के मुड़ीला डीह में राकेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में छह लोगों को नामजद किया गया है। इनमें सागर यादव, मोनू यादव, नीरज यादव, अंकित यादव, अजय निषाद और संजय सिंह शामिल हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने ...