सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- कादीपुर। मुडिलाडीह गांव में हुए राकेश हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। कटरा उडरी थाना अखंडनगर निवासी नीरज यादव घटना में नामजद था और घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने इस बदमाश पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि 6 अप्रैल को सूचना मिली कि राकेश विश्वकर्मा के कुछ हत्यारोपी बाइक से लौहारा गांव की ओर से सरैया बाजार की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने घेरेबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी। जिसकी पहचान नीरज यादव के रूप में हुई। घायल बदमाश को सीएचसी कादीपुर में भर्ती कराया गया है। उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...