सुल्तानपुर, अप्रैल 15 -- चांदा। चांदा कोतवाली क्षेत्र स्थित वाराणसी-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रतापपुर कमैचा हरामपुर मोड़ शिव मंदिर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गए। मंगलवार सुबह के समय तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रतापगढ़ जिले में स्थित थाना आसपुर देवसरा के गहबरा गांव निवासी राम अजोर मंगलवार को सुबह बाइक से मुस्काबाद जा रहे थे। बाइक पर साथ में मेवालाल पुत्र फागूराम और मेवालाल की पत्नी अनीता सवार थीं। जैसे ही वे चांदा के रामपुर मोड़ स्थित शिव मंदिर के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर दूर जा गिरे,गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को ...