सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- कुड़वार, संवाददाता। महाकुंभ से स्नान कर अयोध्या जा रहा झारखंड का एक श्रद्धालु शौच जाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी वहीं मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके घर सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार भोर लगभग साढ़े पांच बजे झारखंड की बस श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ स्नान के बाद लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग से होकर अयोध्या जा रही थी। बस मदीना मस्जिद बन्धुआकला थाना क्षेत्र के लोधेपुर गांव के निकट हाइवे पर रूकी थी। उसमें सवार कन्हैया लाल पाण्डेय(50) पुत्र स्व. गोविंद पाण्डेय निवासी ग्राम व पोस्ट बादम थाना बडकागांव जिला हजारीबाग झारखंड बगल से गुजरी लखनऊ-वाराणसी रेलवे लाइन की ओर शौच को निकले थे। जहां अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके भाई जितेन्द्र कुमार प...