सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- सुलतानपुर। अमेठी के गुंगवाछ मौजा में ढाई साल पूर्व चार लोगों की सनसनीखेज हत्याकांड में गुरुवार को गवाह राजकुमार यादव से वकील अरविंद सिंह राजा और संतोष पाण्डेय ने जिरह की। एडीजे एकता वर्मा की कोर्ट में शुक्रवार को भी जिरह जारी रहेगी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे राजापुर मौजा गुंगवाछ निवासी पूर्व ग्राम प्रधान संकठा यादव, उनके पुत्र हनुमान उर्फ बजरंगी, पूर्व प्रधान अमरेश यादव व नइका की चुनावी रंजिश में 15 मार्च 2022 को हत्या कर दी गई थी। नाबालिग गवाह राजकुमार यादव घटना में मृतक अमरेश यादव का पुत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...