सुल्तानपुर, जनवरी 31 -- बल्दीराय,संवाददाता । धनपतगंज थाना क्षेत्र के सरैया वीरान गांव के निकट सड़क के खड्ड में नवजात शिशु लावारिस हालत में पड़ा मिला। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात को उपचार के लिये सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख उसको मेडिकल कालेज के अधीन जिला चिकित्सालय रेफर किया। गुरुवार देर रात 8 बजे किसी महिला ने नवजात को जन्म देकर रात के अंधेरे में सड़क के किनारे खड्ड में फेंक दिया। रास्ते से गुजर रहे रमेश कुमार यादव को सड़क के किनारे किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आसपास उसकी तलाश की तो कांपते नवजात को देख दंग रह गये। स्थानीय लोगों का मानना हैं कि किसी महिला ने लोक लाज के भय से नवजात को जन्म देते ही खड्ड में फेंक दिया। उधर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपतगंज चिकित्सक डॉ. अरुणेश सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत ...