सुल्तानपुर, फरवरी 25 -- कादीपुर। बार कौंसिल के आह्वान पर अधिवक्ता अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के विरोध में अधिवक्ता को हड़ताल पर रहे। मंगलवार को तहसील परिसर के सभी कार्यालयों में ताला तो लटकता रहा। साथ ही रजिस्ट्री कार्यालय में भी कोई काम नहीं हुआ। अधिवक्ताओं के आग्रह पर उपनिबंधकों ने सहयोग में काम न करने का निर्णय लिया था। इसके लिए दो दिन पूर्व से ही सभी बैनामा लेखकों को जानकारी दे दी गई थी। तहसील केंद्र से खतौनी की नकल भी नहीं जारी की गई। परिसर में कामकाज बंद होने से सन्नाटा पसरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...