भागलपुर, मई 10 -- सुल्तानगंज। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में सात नई सड़क की स्वीकृति मिली है। विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने बताया कि शाहकुंड प्रखंड में चार और सुल्तानगंज प्रखंड में तीन नई सड़क की स्वीकृति मिली है। सुल्तानगंज प्रखंड में इंग्लिश रतनपुर कहार टोला से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना रोड, पीएमजीएसवाई रोड रसीदपुर से रविदास टोला इंग्लिश रतनपुर तक और कुशवाहा टोला मनिहारी से असरगंज-शंभूगंज आरसीडी रोड तक सड़क की स्वीकृति मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...