बिजनौर, नवम्बर 25 -- शहर कोतवाली के गांव झालरी और जंदरपुर की दो छात्राएं 15 नवंबर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं और पुलिस लगातार प्रयासों के बावजूद अब तक गुत्थी सुलझाने में सफल नहीं हो सकी है। मामला जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही पेचीदा होता दिखाई दे रहा है। जिले में बढ़ते दबाव को देखते हुए एएसपी सिटी डा. कृष्णवीर सिंह ने खुद मोर्चा संभाल लिया है और वे पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय नौवीं की छात्रा 15 नवंबर की सुबह केपीएस इंटर कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी दिन दूसरे पक्ष की इंटर की छात्रा भी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। नौवीं की छात्रा के परिजन इंटर की छात्रा पर बरगलाकर अपनी बेटी को ले जाने का गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर नौवीं की छात्...