संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- धनघटा, हिनदुस्तान संवाद। बीते दिनों धनघटा थाना क्षेत्र के कटहा-खैरगाड़ के एक परिवार के बीच उत्पन्न हुआ पारिवारिक विवाद पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र (पिंक बूथ) की पहल से मंगलवार को सुलझा दिया गया और अलग रहने को आमादा पति-पत्नी ने फिर से एक साथ रहना स्वीकार कर लिया। गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र में स्थित पिपरसण्डी निवासी नारद की पुत्री सुन्दरी का विवाह धनघटा थाना क्षेत्र के खैरगाड़ निवासी मनोज पुत्र रामबचन के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुआ था। बीते दिनों सुन्दरी ने धनघटा पुलिस को तहरीर देकर अपने ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। मामला पारिवारिक विशेषकर पति-पत्नी के बीच तनाव का होने के कारण इसे पिंक बूथ परिवार परामर्श केन्द्र धनघटा को सौंप दिया गया। पिंक बूथ परिवार परामर्श केन्द्र धनघटा पर तैनात पुलिसकर्मियों और ...