देवरिया, जून 4 -- एकौना (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। दुष्कर्म के मामले में गवाह एक महिला को मारी गई गोली के मामले की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती हुई नजर आ रही है। ज्यों-ज्यों पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है, हर दिन कोई न कोई नया तार जुड़ जा रहा है। हालांकि पुलिस कुछ शातिर बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर देने का दावा कर रही है। एकौना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की तबीयत खराब चल रही थी। रविवार की दोपहर को वह पचलड़ी चौराहे पर दवा कराने के लिए गई थीं। दवा कराकर अभी रमपुरवा के समीप पैदल पहुंची थी, इस बीच दो बाइक से सवार चार लोग पहुंचे और उन्हें रोक गोली मार दी। महिला को उपचार के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने पति की तहरीर पर सगी बेटी समेत चार के विरुद्ध केस द...