मुजफ्फर नगर, मार्च 17 -- हाईवे पर चलती रोडवेज बस से किसी युवक ने बराबर से जा रही खोई से भरी ट्रैक्टर ट्राली पर सुलगती सिगरेट फेंक दी। इसके चलते खोई में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची छपार पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान हाईवे पर लगभग एक घंटा जाम भी रहा। कस्बा छपार निवासी साजिद पुत्र नसीम अपने टैक्टर ट्राली से सूखी खोई भरकर पुरकाजी कोल्हू में बेचने के लिए जा रहा था। जब टैक्टर चालक साजिद हाईवे पर छपार पैट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो अचानक ट्राली में भरी खोई में आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप के सामने लगी भीषण आग से लोग घबरा गए। ग्रामीणों की मदद से टैक्टर को आग लगी ट्राली से अलग किया गया और घटना के संबंध में छपार पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्...