शामली, जून 6 -- शुक्रवार को सुर साहित्य चेतना मंचन के संयोजक बनारस घराने से संगीतयज्ञ राजेन्द्र राही व डॉक्टर महेन्द्र नारायण ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह 7 जून शनिवार को सुर साहित्य चेतना मंच की और से 11 वा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुप्रसिद्ध शास्त्रीय व अर्धशास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति देने के लिये डॉक्टर कीर्तिका पांडेय, रविन्द्र स्वामी, संगीता द्विवेदी, आस्था अग्रवाल, श्याम सिंघल, सर्वेश वर्मा, भावना सैनी, कीर्तिका व आरोही राही उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन मौहल्ला रायजादगान स्थित श्रीरामलीला मंडप भवन में आयोजित किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...