धनबाद, मई 1 -- सिंदरी। बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था प्रयास इंडिया के वार्षिक उत्सव रेनबो 2025 के तहत बुधवार को स्वर संगीत की अद्भुत प्रस्तुति सुर संग्राम का भव्य आयोजन किया गया। इस गायन प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न विभागों के प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने सुर ताल और भाव से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने शास्त्रीय सूफी बालीवुड और लोकगीतों के विभिन्न प्रस्तुतियों से अपनी गायन प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। हर एक प्रस्तुति पर दर्शकों के तालियों की गूंज कार्यक्रम को चार चांद लगा रहा था। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक शादाब शमीम ने प्रत्येक प्रस्तुति का मूल्यांकन कर प्रतिभागियों को गायन की बारीकियों के महत्व पर प्रेरणा दायक सुझाव दिया। सुर संग्राम का उद्द...