वाराणसी, मई 19 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गायन में प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए संगम कला ग्रुप 41वीं सुरतरंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन काशी में करेगा। मदन मास्टर की स्मृति में होने वाली प्रतियोगिता का ऑडिशन 25 मई को गिलट बाजार स्थित एसएन परफार्मिंग आर्ट सेंटर में सुबह 10 बजे से होगा। यह जानकारी संस्था की महासचिव सुनैना सिंह एवं क्षेत्रीय प्रमुख (पूर्वी उ*प्र*) कृष्णा पटेल ने रविवार को सेंट्रल जेल रोड स्थित एक रेस्त्रां में पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण ऑडिशन के दिन ही होगा l प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है l सब जूनियर वर्ग में 6 से 12 वर्ष, जूनियर वर्ग में 13 से 18 वर्ष और सीनियर वर्ग में 19 से 30 वर्ष के प्रतियोगी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता फिल्मी और गैर फिल्मी गीतों ...