जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- शहर के प्रमुख बंगला भाषी क्लबों में से एक अमल संघ क्लब की ओर से रविवार को क्लब परिसर में विजया सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी शेखर डे उपस्थित थे। संचालन क्लब के महासचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने किया, जबकि स्वागत भाषण अध्यक्ष सामंत कुमार ने दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मधुर गीत प्रस्तुत किए। राजा बड़ुआ ने ओलिर ओ कथा सुने और आमार पूजा फूल भालोबाशार होये गेछे प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संजीब बनर्जी ने ओगो निरुपमा करियो खमा, पापड़ी भट्टाचार्य ने दिशाहारा मोंटारे, त्रिपर्णा बनर्जी ने दुर्गे दुर्गे दुर्गतिनाशिनी, आधो आलो छायाते किछु भालोबाशाते और हीरक सेन ने मोने पोड़े रुबीराय गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष साम...