गया, जुलाई 21 -- पुलिस की सख्ती के बावजूद डोभी सूर्यमंडल चेक पोस्ट पर एंट्री माफियाओं के हौसले नहीं टूट रहे हैं। पुलिस की सख्ती और बार-बार कार्रवाई करने के बावजूद एंट्री माफिया अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहे हैं। इनका गिरोह डोभी चेक पोस्ट पर सक्रिय है। सोमवार को पुलिस ने तीन एंट्री माफियाओं को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आनंद कुमार को सूचना मिली थी कि सूर्यमंडल चेक पोस्ट के पास कुछ लोग अवैध रूप से वाहन पास कराने के नाम पर ट्रक और भारी वाहनों से वसूली कर रहे हैं। ये माफिया टोल कर्मियों को डराने-धमकाने और रंगदारी से काम लेकर गाड़ियों को बिना चालान के पार करवा रहे थे। सूचना मिलते ही एसएसपी ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। एसएसपी के आदेश पर तुरंत बाराचट्टी की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों म...