कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। आदर्श नगर पंचायत अजुहा में शुक्रवार की रात कलाकारों द्वारा सूपर्णखा के नाक काटने, खर, दूषण वध व सीता हरण लीला का मंचन किया गया। वहीं शनिवार को दशहरा मेले के पहले दिन पहुंचे लोगों ने झूला, लाइटिंग व मधुर गीतों का आनंद लेते हुए मन पसंद सामनों की खरीदारी किया। शुक्रवार की रात की गई रामलीला में कलाकारों ने दर्शाया कि रावण की बहन सूपर्णखा आकाश मार्ग से विचरण कर रही थी। तभी उसकी नजर भगवान श्रीराम व लक्ष्मण पर पड़ी। उन्हें देख वह मोहित हो गई और सुंदरी का रूप धारण कर विवाह का प्रस्ताव रख दिया। जब श्रीराम ने उसे विवाहित होने की बात कही तो वह लक्ष्मण के पास पहुंची। उनके मना करने पर वह सीता की तरफ राक्षसी का रूप धारण झपटी तो लक्ष्मण ने उसकी नाक काट दिया। इस पर वह रोते हुए अपने भाई खर व दूषण के पास पहुंची। द...