भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। घर घर जल योजना के तहत शहर के तीन जलमीनारों को पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है। पर पानी शुरू होने के बाद पानी की बर्बादी भी धड़ल्ले से हो रही है। इसको लेकर गुरुवार को बुडको की टीम ने सुर्खीकल मोहल्ले में जांच को पहुंची। जहां पाया कि कई गलियों में लगाई गई पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। बुडको के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...