सुल्तानपुर, मई 23 -- गोसाईगंज। जयसिंहपुर तहसील प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामसभा की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर कब्जा मुक्त करा लिया। यह कार्रवाई अमिलिया बिसुई और सुरौली गांवों में की गई, जिससे अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया। सुरौली गांव में जनार्दन पाण्डेय द्वारा सार्वजनिक मिलन केंद्र के नाम से दर्ज जमीन पर पक्का निर्माण कर कब्जा किया गया था।जिसको लेकर हाईकोर्ट ने प्रशासन को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया था। वहीं अमिलिया बिसुई में दीनानाथ यादव ने बंजर भूमि पर पशुशाला बनाकर और छप्पर डालकर अवैध कब्जा जमा रखा था। दोनों मामलों में पहले भी कई बार नोटिस जारी किया गया था। जिस पर कब्जा नहीं हटाया गया। गुरुवार को एसडीएम शिवप्रसाद और तहसीलदार मयंक मिश्रा की अगुवाई में तहसील प्रशासन ने पुलिस बल ...