अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरला कस्बे में सुरेश की हत्या के चौथे दिन रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा। रिश्तेदारों व नेताओं के आने का सिलसिला लगा रहा। उधर, पुलिस ने लोगों के बयान आदि लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्यों का संकलन कर लिया है। अब जल्द ही आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ चार्जशीट लगाई जा सकती है। यह घटना बीते गुरुवार को हुई थी। बरला के मोहल्ला कोठी निवासी सुरेश कुमार की गांव के ही मनोज ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मनोज के सुरेश की पत्नी बीना से अवैध संबंध थे। सुरेश इसका विरोध करते थे, तो उन्हें रास्ते से हटा दिया। मनोज को बीना ने ही तमंचा दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, घटना के बाद बीना के मायके पक्ष ने उससे नाता तोड़ दिया है। कई लोगों ने घटना को देखा...