रांची, सितम्बर 14 -- तमाड़ प्रतिनिधि। बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश ने तमाड़ थाना में प्रेसवार्ता में बताया कि शनिवार को भुरसूडीह गांव निवासी सुरेश स्वांसी की हत्या में शामिल तीनों हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीण मोदी के नेतृत्व में एफएसएल की टीम रविवार को भुरसूडीह गांव में घटनास्थल पर तकनीकी सहायता से साक्ष्यों को जुटाया गया। वहीं घटनास्थल की झाड़ी से मृतक का मोबाइल भी जब्त कर लिया गया जिससे कई जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं। डीएसपी ने कहा जमीन विवाद सुरेश की हत्या हुई है, तकनीकी सहयोग से जल्द हत्यारों की गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...