छपरा, अप्रैल 23 -- सटट्टेबाजी व मोबाइल गेम्स में पैसों के लेनदेन को लेकर घटना को दिया गया अंजाम कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को किया जायेगा पुरस्कृत छपरा, हमारे संवाददाता। एसआइटी ने पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले सुरेश सिंह हत्याकांड मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त में सतजोड़ा पानापुर के रहने वाला शिवा गिरि तथा सुरेश सिंह के गांव पकड़ी के रहने वाला प्रज्ञान कुमार सिंह शामिल है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने एसआईटी टीम का गठन किया था। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा बताया गया कि सट्टेबाजी एवं ऑनलाइन मोबाइल गेम में पैसों के लेनदेन को लेकर सुरेश सिंह की हत्या की गयी थी। दोनों अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है। मालू...