धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद। झारुडीह का इलाका गुरुवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। दरअसल पार्किंग विवाद में हनुमान मंदिर स्थित अपार्टमेंट में गोली चली, जिसमें दंपति बाल-बाल बच गया। गोली चलाने का आरोप सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह पर लगा है। घटना की सूचना पाकर धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देवेंद्र सिंह फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया। वहीं अपार्टमेंट के पहले तल्ला स्थित देवेंद्र सिंह के फ्लैट से कई गोलियां बरामद की गई हैं। अपार्टमेंट में रहने वाले पीड़ित राकेश झा ने बताया कि वे दरभंगा में रहते हैं। धनबाद के फ्लैट में कभी-कभी आते हैं। इन दिनों यहां आए थे। गुरुवार की रात उनकी पत्नी बाहर से खाना लाने गई थी। वापस लौटी तो वहां गाड़ी से उतर फ्लैट की ओर आने लगी। तभी देवेंद्र सिंह ने उनके ड्राइवर को गाड़ी ...