नई दिल्ली, जुलाई 19 -- वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज शुक्रवार को पाकिस्तान चैंपियन और इंग्लैंड चैपियन के बीच हुए मैच के साथ हुआ। भारत का पहला मुकाबला 20 जुलाई को पाकिस्तान से होगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली को जगह नहीं दी है। रैना ने अपनी टीम में अलग-अलग दौर के दिग्गजों को जगह दी है। सुरेश रैना ने टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को जगह दी है। मध्यक्रम में रैना ने वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स को शामिल किया है। उनके बाद ऑलराउंडर युवराज सिंह भी मौजूद हैं। टीम में इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ मौजूद हैं। गेंदबाजी यूनिट में रैना ने शेन वॉर...