नई दिल्ली, फरवरी 7 -- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर सुरेश रैना ने दावा किया है कि अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रोहित शर्मा फॉर्म में आ गए तो फिर हम एक अलग तरह का कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी में देखेंगे। इसके अलावा उनकी अप्रोच भी पाकिस्तान और यूएई में खेले जाने वाले टूर्नामेंट में अलग होगी। रोहित शर्मा लंबे समय से रन बनाने के लिए तरस रहे हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट और अब वनडे क्रिकेट में भी फीके नजर आए हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने जियोस्टार पर कहा, "अगर वह (रोहित शर्मा) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर ली तो फिर हम एक अलग तरह के कप्तान को देखेंगे। इसके अलावा उनकी अप्रोच भी अलग अंदाज की होगी।" रोहित शर्मा पिछली 10 पारियों में 2...