चाईबासा, अप्रैल 7 -- चाईबासा। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां को खूंटी जिला युवा कांग्रेस का सह प्रभारी नियुक्त किया गया, जिसके लिए उन्होंने झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी शशि सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के प्रति धन्यवाद और आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी उन्हें सरायकेला खरसावां जिले की जिम्मेदारी दी गई थी साथ ही विधानसभा चुनाव में जगन्नाथपुर विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया था। लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में उनके बेहतरीन कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है। सुरेश सावैयां को सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह सिमडेगा के प्रभारी दीनबंधु बोईपाई, जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकिरा के साथ अन्य युवा कांग्रेसियों ने फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।

हि...