कुशीनगर, अप्रैल 22 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश के पर कसया तहसील स्थित अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों का वार्षिक चुनाव सोमवार को हुआ। जिसमें सुरेश प्रसाद सिंह को अध्यक्ष चुना गया। उन्हें कुल 67 मतदाताओं में से पड़े 63 मतों में 41 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके निकटतम एक मात्र प्रतिद्वंदी विनोद शंकर मिश्र को 22 मत मिले। इस प्रकार सुरेश प्रसाद सिंह को विजयी घोषित किया गया। महामंत्री पद पर संजय कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु विनोद प्रसाद, संयुक्त मंत्री हेतु साहब हुसैन व उमाशंकर और कोषाध्यक्ष हेतु रामचन्द्र को निर्वाचित घोषित किया गया। ये सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए। बार काउंसिल के निर्देश पर गठित एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन केदारनाथ राय, चुनाव अधिकारी सुरेश यादव, कृष्ण कुमार तिवारी, बृजनन्दन शर्मा व प्रदीप ...