मथुरा, जून 7 -- उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के ख़िलाफ़ आपरााधिक मामला दर्ज करने के लिए सनातन धर्म रक्षापीठ वृंदावन द्वारा दायर की गई याचिका को अपर सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम छवि कुमारी की अदालत ने खारिज कर दिया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि वह अदालत के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनोती देंगे। याचिकाकर्ता सनातन धर्म रक्षापीठ वृंदावन के संस्थापक अध्यक्ष कथावाचक कौशल किशोर ठाकुर ने आश्रमों पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया एवं भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के संरक्षण का आरोप प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पर लगाते हुए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम छवि कुमारी की अदालत में याचिका दाखिल की थी। इस पर न्यायालय ने वृंदावन कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट भी तलब की थी। वृंद...