जौनपुर, जनवरी 23 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील बार संघ का चुनाव गुरुवार को तहसील परिसर हुआ। इसमें सुरेश कुमार अध्यक्ष, हीरेन्द्र कुमार महामंत्री और कृपाशंकर कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव में 158 अधिवक्ताओं में से 153 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद की कड़ी प्रतिस्पर्धा में दिनेश प्रसाद शुक्ला और सुरेश कुमार आमने-सामने थे। दिनेश प्रसाद शुक्ला को 75 और सुरेश कुमार को 77 मत प्राप्त हुए, जबकि एक मत खारिज हुआ। इसी प्रकार सुरेश कुमार दो मतों से विजयी घोषित हुए। महामंत्री पद के लिए जयप्रकाश, राजवन्त और हीरेन्द्र कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। मतों की गिनती में जयप्रकाश 35, राजवन्त 58 और हीरेन्द्र कुमार को 60 मत मिला। इससे हीरेन्द्र कुमार विजयी घोषित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर अरविन्द कुमार भारती को 56 और कृपाशंकर को 97 मत प्र...