हरिद्वार, जून 8 -- गुरू गोरखनाथ धाम बागपत निवासी सुरेश भगत कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में खड़ी और कठोर मौन साधना कर रहे हैं। 30 अप्रैल से शुरू हुई सुरेश भगत की 41 दिवसीय साधना का समापन 10 जून को होगा। सुरेश भगत ने लिखकर बताया कि वे पिछले नौ वर्ष से राष्ट्र कल्याण और धर्म संस्कृति के प्रति जनजागण के उद्देश्य से 41 दिवसीय खड़ी साधना कर रहे हैं। 24 घंटे चलने वाली साधना के दौरान वे अन्न ग्रहण नहीं करते हैं। सुरेश भगत का कहना है कि सनातन संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए जनचेतना फैलाने की आवश्यकता है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और श्री पंचायती अखाड़ा महानिवार्णी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि सनानत धर्म संस्कृति आदर्श स्थापित करती है और मानव सेवा का संदेश देने वाली संस्कृति है। सुरेश भगत की कठोर साधना सभी के लिए प्रेरणादायी है। युवाओं को...