मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। प्रथम राज्यस्तरीय कमल कुमार सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सुरेश अचल सुपर सॉकर कोचिंग सेंटर, मुजफ्फरपुर ने गंगा राम स्पोर्टिंग क्लब, सिलीगुड़ी को टाई ब्रेकर में 3-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। सुरेश अचल के गोलची विक्की कुमार को बेस्ट-22 अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह अवॉर्ड पूर्व फुटबॉलर राजा भैया ने प्रदान किया। शहीद खुदीराम बोस खेल मैदान में मंगलवार को दोनों ही टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया। खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने तेज-तर्रार खेल का प्रदर्शन किया। सेंटर लाइन और राइट व लेफ्ट विंग से दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन हर बार दोनों के खिलाड़ी चूक गए। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी थके नजर आए और हर बार गोल दागन...