रांची, जुलाई 28 -- रांची। चुटिया, केतारी बागान के सुरेश्वर धाम मंदिर में तीसरी सोमवारी पर कई अनुष्ठान हुए। सैकड़ों शिव भक्तों ने दिनभर बाबा को जल चढ़ाया एवं सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर कमेटी की ओर से देर शाम में बाबा का उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर सुगंधित व रंग-बिरंगे फूलों से मनोहारी शृंगार किया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच खीर भोग का वितरण हुआ। अनुष्ठान में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश साहू, महासचिव संतोष कुमार, संजय कुमार, आलोक कुमार, दिलीप साहू, बबलू साहू, गूजा तिर्की, कृष्णा ठाकुर, मुकेश केसरी, गौतम साहू, रंजीत राम, मनपुरन नायक, रामशरण तिर्की, शत्रु नायक, दशरथ सिंह, विक्रम साहू, रतन लाल, केशव केसरी, नंदू ठाकुर, धनंजय सिंह समेत शिव भक्तों की भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...