समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- हसनपुर। हसनपुर पुलिस ने तीन दिनों के अंदर पिरौना में हुये सुरेन्द्र कुमार हत्याकांड के तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है। डीएसपी रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई थी। टीम में थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, पुअनि सिकन्दर, कुमार, बृजबिहारी नारायण सिंह, सअनि धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल थे। टीम ने छापेमारी के दौरान नामजद अभियुक्त तेज नारायण प्रसाद सिंह उर्फ़ तेजू महतो, लक्ष्मी राउत व सुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि हसनपुर थाना कांड संख्या -184/25 के तहत छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि 24 सितंबर की रात अपराधियों ने दुकानदार सुरेन्द्र कुमार की हत्या कर दी थी। थानाध्...