सीतापुर, नवम्बर 23 -- केसरीगंज, संवाददाता। बीआरसी में महक कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें सुलेख, रंगोली, कला, योगा, भाषण और गायन आदि प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी, नूर सबा और शिल्पी सिंह ने किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरपुर सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। महक कार्यक्रम से प्राथमिक स्तर की बालिकाओं को अपनी क्षमताओं को प्रस्तुत करने के लिए अवसर मिलता है। पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है। जिस समाज म...