मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने शुक्रवार को नगर क्षेत्र स्थित सुरेकापुरम् तालाब के सुंदरीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अब तक कराए गए कार्यों की जानकारी ली और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि अमृत योजना के तहत गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, जल निगम द्वारा तालाब में गिरने वाले नालों का डायवर्जन करा दिया गया है। इसके बाद नगर पालिका परिषद की ओर से तालाब के सुंदरीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सुंदरीकरण कार्यों में गंदे पानी की निकासी, चारों ओर पाथवे का निर्माण, विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का पौधरोपण, स्टील रेलिंग, कटस्टोन और पीचिंग जैसी संरचनात्मक सुविधाएं शामिल हैं। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्...