बस्ती, अगस्त 19 -- बस्ती। राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश का सुरेंद्र बहादुर सिंह को पूर्वांचल संरक्षक मनोनीत किया गया है। सिविल लाइन निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह की नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने किया। राजपूत करणी सेना उत्तर प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी नियुक्त पत्र में नव नियुक्त पूर्वांचल संरक्षक से उम्मीद जताई गई है कि वे इस पद की गरिमा व सम्मान को बनाए रखेंगे। उनकी नियुक्ति पर संगठन पदाधिकारियों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...