सुपौल, जून 2 -- सिमरी बख्तियारपुर। रविवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाई स्कूल मैदान में राजद नगर अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद राणा तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण मेहता की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनाव में नगर डेलीगेट सैयद हेलाल अशरफ ने सुरेंद्र यादव के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव को सभी नगर डेलीगेट्स ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया।।जिसके पश्चात सुरेंद्र यादव को राजद नगर अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर जहांगीर अशरफ, मोहम्मद हुजैफा, अभय कुमार भगत, सुनील यादव, रंजीत ठाकुर, मोतीलाल केसरी, नीतीश कुमार, राहुल कुमार, दशरथ राम सहित अन्य उपस्थित नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र यादव को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने की आशा जता...