अमरोहा, नवम्बर 24 -- हसनपुर। बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद एवं बरेली मंडल एवं पूर्व सांसद नगीना गिरीश चंद्र जाटव एवं मंडल एवं जोन स्तर के नेताओं की संस्तुति पर सुरेंद्र कुमार गौतम एडवोकेट को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव रहरा निवासी सुरेंद्र कुमार गौतम लंबे समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। वह संगठन के मजबूत कार्यकर्ता है। उम्मीद जताई कि उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। कार्यकर्ताओं ने सुरेंद्र कुमार गौतम का फूल माला पहनकर स्वागत किया। पहले यह जिम्मेदारी ईशापुर शर्की निवासी कैलाश सिंह के पास थी। इस मौके जोन प्रभारी मुरादाबाद मंडल अजब सिंह, एडवोकेट जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह, रणवीर सिंह, जगदीश खड़गवंशी, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...