रांची, जनवरी 27 -- रांची। विशेष संवाददाता रांची के कुख्यात अपराधी सुरेंद्र सिंह बंगाली ने हाईकोर्ट से संशोधित याचिका दायर करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। सोमवार को बंगाली की ओर से अदालत को बताया गया कि सरकार ने रिमिशन अवधि में रिहा करने के लिए दायर याचिका खारिज कर दी है। इस कारण वह संशोधित याचिका दायर करना चाहते हैं। मामले की सुनवाई अब दो सप्ताह बाद होगी। सुरेंद्र बंगाली ने जेल से रिहाई के लिए याचिका दायर कर कहा है कि सजा के बाद से वह 25 साल चार माह जेल में बिता चुके हैं और रिमिशन अवधि (सजा से पहले) अवधि जोड़ दी जाए तो वह 31 साल जेल में सजा भुगत चुके हैं। बंगाली ने सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 24 के जोसेफ बनाम केरल सरकार एवं अन्य आदेशों का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है। बता दें कि लालपुर थाना क्षेत्र के हत्या से जुड़े एक मामले में सु...