सीवान, जनवरी 31 -- गुठनी,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार की देर रात तक पश्चिमी गुठनी पैक्स चुनाव के नतीजे के लिए उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की सांसे नतीजे आने तक अटकी रहीं। बुधवार की देर रात आए नतीजे में गुठनी पश्चिमी पैक्स से सुरेंद्र प्रसाद लगातार तीसरी बार विजय घोषित किए गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिबंध हरेराम पांडेय को 284 मतों से पराजित किया। बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि 2772 मतदाताओं में से 1176 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनके लिए चार बूथ बनाए गए थे। उनमें हरेराम पांडेय को 413 मत, जबकि सुरेंद्र प्रसाद को 697 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि 66 प्रतीक्षेपित मत रद्द घोषित किए गए। जबकि कुल 1176 वैद्य मत प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान नोडल अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह की निगरानी ...