नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- चर्चित निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के बाद से पीड़ितों के परिजन निराश हैं। उन्होंने तो सीधे सुप्रीम कोर्ट से पूछ लिया कि क्या मेरे बच्चों को भूत ने मारा? अब इसपर सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा पुलिस की भी आलोचना की है। शीर्ष अदालत ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि सुरेंद्र कोली का पुलिस के सामने कबूलनामा जबरदस्ती लिया गया था। निठारी हत्याकांड की पुलिस जांच पर कड़ी आलोचना करते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुरेंद्र कोली के खिलाफ परिस्थितिजन्य साक्ष्य (Circumstantial Evidence) को फोरेंसिक प्रमाणों का समर्थन नहीं मिला और अंग व्यापार (Organ Trade) से जुड़ी कड़ियों सहित जांच के प्रमुख पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया गया। कोर्ट ने यह भी कहा कि कोली का कथित कबूलनामा (Confession) भरोसेमंद नहीं है, क्योंकि वह कानूनी सहायत...