नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। निठारी कांड का आरोपी सुरेंद्र कोली दो साल से गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद सुरेंद्र कोली को बुधवार को जेल से रिहा किया जाएगा। जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि करीब दो साल पहले गाजियाबाद जेल से सुरेंद्र कोली को लुक्सर जेल भेजा गया था। सुरेंद्र कोली लुक्सर जेल की बैरक नंबर एक में बंद है। जेल अधीक्षक के मुताबिक सुरेंद्र कोली से उसकी पत्नी और बेटे अक्सर मिलने आते थे। इसके अलावा उसके कुछ रिश्तेदार भी कई बार उससे मिलने आए थे। उसे उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से उसे राहत मिल जाएगी। जेल अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट से आदेश की कॉपी गाजियाबाद जिला जज को भेजी जाएगी। इसके बाद आदेश की कॉपी लुक्सर जेल...