नैनीताल, सितम्बर 11 -- नैनीताल। नगर पंचायत भगवानपुर के प्रभारी ईओ सुरेंद्र कुमार का तबादला नैनीताल नगर पालिका में सफाई निरीक्षक के पद पर हुआ है। जबकि नैनीताल पालिका के सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान को नगर पालिका मुनि की रेती, टिहरी में तैनाती दी गई है। शहरी विकास अनुभाग के उपसचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने 10 सितंबर को यह आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से तैनाती लेने के लिए निर्देशित किया है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना ने बताया कि सफाई निरीक्षक के पद पर सुरेंद्र कुमार की तैनाती की गई है। जल्द ही वह कार्यभार ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...