लखीसराय, अक्टूबर 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के पुरानी बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा में दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाईकर्मी सुरेन्द्र ऊर्फ निक्कू की आत्महत्या के बाद बैंक में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को बैंक में अन्य दिनों की तरह भीड़ नहीं दिखी और बैंककर्मी भी मायूस दिखे। घटना के बाद से ही बैंक में वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगातार जारी है। बैंक अधिकारी हर पहलू की बारीकी से जांच कर रहे हैं और बैंक कर्मियों से लगातार पूछताछ की जा रही है। बैंक सूत्रों के अनुसार, जांच टीम यह जानने में जुटी है कि आत्महत्या से पहले बैंक परिसर में क्या हुआ था और निक्कू के कामकाज से जुड़ी कोई ऐसी बात तो नहीं थी जिसने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया। बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि पूरी घटना की कड़ी जोड़ी जा सके। बता दें की पुलिस ...